शिवराज सरकार ने प्रदेश के 11.19 लाख किसानों का दो हजार 123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया नीमच के किसानों का 10 करोड़ से अधिक का ब्याज हुआ माफ, विधायक श्री परिहार ने किसानों का किया स्वागत, पढे खबर

MP44NEWS May 14, 2023, 8:49 pm Technology

नीमच। 14 मई / मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार किसान हित में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के 11 लाख 19 हजार किसानों को दो हजार 123 करोड़ रुपये की ब्याज माफी दी। इसके तहत नीमच जिले के 19 हजार से अधिक किसानों के 50 करोड़ से अधिक का ब्याज एवं नीमच विधानसभा के 10 करोड़ से अधिक का ब्याज माफ करने के फार्म शासन द्वारा जीरन स्थित सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में किया गया इसमें वे किसान भी शामिल हैं, जिन्होंने कर्ज माफी के लिए कमल नाथ सरकार में आवेदन किया था, लेकिन लाभ नहीं मिला ब्याज माफी का लाभ यह होगा कि ये सभी किसान बिना ब्याज के सहकारी समितियों से ऋण प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे। इन्हें खरीफ फसलों के लिए खाद और बीज मिलने लगेगा। ब्याज माफी की इस योजना पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया था। इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि,2018 के चुनाव में कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने पर 10 दिन में प्रदेश के प्रत्येक किसान का दो लाख रुपये तक ऋण माफ करने का वादा किया था लेकिन सत्ता मिलने के 18 माह में भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। किसानों ने ऋण माफी की आस में ऋण जमा नहीं किया और वे अपात्र हो गए तथा इन्हें समितियों से खाद-बीज मिलना बंद हो गया।इससे किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्याज माफ करने की घोषणा की थी। इसमें उन 4.40 लाख किसानाें को भी शामिल किया गया है, जिनका आवेदन करने के बाद भी ऋण माफ नहीं हुआ था और 31 मार्च 2023 की स्थिति में अपात्र हो गए।इसके अलावा पुराने और नए मिलाकर कुल 11 लाख 19 हजार किसान अपात्र हैं। इन पर तीन हजार 356 करोड़ रुपये मूलधन और दो हजार 123 करोड़ रुपये ब्याज बकाया है। चूंकि, किसान ब्याज की राशि नहीं चुका सकते हैं, इसलिए सरकार ने इसे माफ करने योजना तैयार की ओर आज अपना वादा पूर्ण किया है। - दो लाख रुपये तक बकाया वाले किसानों को मिलेगा लाभ प्रस्तावित योजना के अनुसार जिन किसानों के ऊपर मूलधन और ब्याज मिलाकर दो लाख रुपये तक बकाया है, उन्हीं किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए किसान को 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा। दावा-आपत्ति बुलाने के बाद ब्याज माफी दी जाएगी। सरकार इसका प्रमाण पत्र भी जारी करेगी। किसान जितना मूलधन जमा करेंगे, उतना ही राशि के बराबर उन्हें ऋण दिया जाएगा।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, विस्तारक जितेंद्र शर्मा, तहसीलदार पांडे,किशन अहिरवार सहित भाजपा कार्यकर्ता व किसान रहे उपस्थित।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });