रविवार देर रात रामपुरा-मनासा रोड़ पर हाडी पिपलिया ढंढेड़ी पुलिया से एक कार अचानक असंतुलित होकर नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, उसमें सवार दो लोग गंभीर घायल हैं। पुलिया की गहराई करीब 50 फीट बताई जा रही है।
जब देर रात रामपुर-मनासा सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इस हादसे को देखा और इससी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलने पर 108 पायलट अनिल बारियॉ व लोकेश शर्मा मोकस्थल पहुंच और लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाला। घटनास्थाल से पहले उन्हें पहले तो मनासा शासकीय चिकित्सालय लाया गया जहां से दोनों घायलों को नीमच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहां दोनों का इलाज जारी है।
घटना में जीतू पिता प्रभुलाल गुर्जर निवासी बरलाई उम्र 25 वर्ष की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हीरालाल पिता गोवर्धन निवासी बरलाई उम्र 40 वर्ष को कम चोट आई हैं।