नीमच भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल मंडल का बूथ विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम रविवार को दीनदयाल वाटिका में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार , भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार , नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा , मंडल अध्यक्ष योगेश जैन , मंडल प्रभारी श्रीमती हेमलता धाकड़ , विधानसभा विस्तारक जितेंद्र शर्मा , शक्ति केंद्र के संयोजक राकेश किलोरिया , रमेश राठौर , संतोष पंजाबी , मिश्रीलाल रियार , भरत कुमावत , अशोक जोहरी , रूपेंद्र लोक्स , इरफान कुरैशी , सहित जिला मंडल पदाधिकारी , मोर्चे , शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वर बूथ अध्यक्ष , समिति पन्ना प्रमुख व अपेशित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगठन गीत वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने लिया , व संकल्प पत्र का वाचन मंडल कोषाध्यक्ष मनोज माहेश्वरी ने किया । कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री दारा सिंह यादव ने किया व अंत में आभार मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने किया।