प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की आयु 60 से 62 वर्ष कर भाजपा सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारो के भविष्य के साथ खिलवाड किया है - उमरावसिंह गुर्जर, पढ़े खबर

MP44NEWS May 16, 2023, 12:54 pm Technology

नीमच । वर्ष 2018 में निर्वाचन के पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजजी ने रथयात्रा निकालकर प्रदेश की समस्त सरकारी मशीनरी को रथयात्रा और भाजपा के प्रचार में जुटाकर प्रदेश सरकार के खजाने को कंगाल कर दिया था और उसकी पूर्ती के लिए प्रदेश के शासकीय , अर्द्धशासकीय निगम मंडल बोर्ड कृषि उपजमंडी और प्रदेश की सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 60 वर्ष से बडाकर 62 वर्ष करदी ताकि 2 वर्ष तक सेवानिवृत्त होने वाले प्रदेश के पेंशनरों को ग्रेज्युटी , पीएफ व अन्य आर्थिक लाभ जो सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों को प्राप्त होते है उनका भुगतान अगले 2 वर्षो तक नहीं करना पडे किन्तु उनके इस लालच का खामियाजा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को झेलना पड़ा । श्री गुर्जर ने 1 प्रेसनोट में यह जानकारी देते हुए उमरावसिंह गुर्जर ने बताया कि बेरोजगार युवाओं ने उन्हें इसका परिणाम 2018 के चुनाव में बताकर सत्ता से हटा दिया था किन्तु सेवानिवृत्ति की आयु बडने से आजतक बेरोजगारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है । बरोजगारों को भरोसा था कि 2018 में कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने से प्रदेश में हजारों पदो पर भर्ती निकलेगी और उन्हें अवसर प्राप्त होगा किन्तु उसके विपरित शिवराजजी की भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को ऑवरएज कर नौकरी से ही वंचित कर दिया । भाजपा तो जोडतोड से वापस सरकार में आ गई लेकिन उन युवाओं को क्या मिला जिन्हें शिवराजजी ने अवसरों से वंचित कर दिया । श्री गुर्जर ने बताया कि भाजपा और उसके प्रशासकीय अधिकारियों ने सेवानिवृत्ति की आयु बड़ाते समय इस बात पर भी मनन नहीं किया कि सेवानिवृत्ति के समय अधिकारियों और कर्मचारियों का जो वेतन होता है उसमें नये 3 युवाओं को रोजगार मिल सकता है । इसलिए अब भाजपा की सरकार पश्चताप करें और सेवानिवृत्ति की आयु 62 से घटाकर 58 वर्ष करें ताकि भाजपा ने जिन बेरोजगार युवाओं के साथ छल किया है उन्हें पुनः नौकरियों के अवसर मिल सकें । कांग्रेस के प्रदेश में सत्ता में आते ही बेरोजगारों के साथ किए गये अन्याय का उन्हें पुरा न्याय दिया जावेगा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });