गौमाता में करोड़ों देवताओं का निवास उनकी सेवा पुण्य का कार्य - श्री परिहार विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर 2 चलित पशु चिकित्सा ईकाई वाहनों को किया रवाना, जनसेवा शिविर में बांटे कार्ड, पढे खबर

MP44NEWS May 16, 2023, 3:12 pm Technology

नीमच । 16 मई / नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा आज जमुनिया कला में आयोजित कार्यक्रम में नीमच विकासखंड हेतु प्राप्त 02 चलित पशु चिकित्सा ईकाई वाहनों को मुख्य अतिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि अब मानव एंबुलेंस की भांति पशुओं के लिए भी बीमारी एवं दुर्घटना होने की दशा में इलाज के लिए उपलब्ध होगी जो मध्य प्रदेश की सरकार का एक अनूठा एवं अभिनव प्रयोग है जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के बीमार होने पर उन्हें विकासखंड या जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय तक लेकर आने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। गौ-पालन को प्रोत्साहन देने और लाभ का धंधा बनाने की कड़ी में द्वार-द्वार पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में 6 तथा नीमच विकासखंड में दो चलित पशु चिकित्सा ईकाई वाहन जिले के पशुपालक किसानों को समर्पित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पशु चिकित्सा वाहन में एक पशु चिकित्सक, एक डिप्लोमाधारी सहायक पशु चिकित्सक और गौ-सेवक ड्राइवर रहेंगे। वाहन में आवश्यक औषधियां, रोग जांच संबंधी उपकरण, माइनर शल्य क्रिया के लिये उपकरण, गौ-भैंसवंशीय पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के लिये सामग्री आदि उपलब्ध रहेगी। पशुपालक टोल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर पशु चिकित्सा एवं कृत्रिम गर्भाधान सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इन सेवाओं के लिये शुल्क राशि 150 रूपये प्रति पशु देय रहेगी। पशु गर्भाधान केवल ₹100 में हो सकेगा। इसी के साथ विधायक श्री परिहार ने मप्र सरकार द्वारा किये जा रहे नवाचारों के बारे में बताते हुए कहा, कि विधानसभा क्षेत्र में 16 साल व इससे अधिक आयु की हजारों छात्राओं के स्‍कूलों और कॉलेजों में शिविर आयोजित कर, नि:शुल्‍क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाए जा रहे है। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हिमोग्‍लोबिन की जांच कर, उन्‍हें जांच कार्ड प्रदान करने का अभियान भी मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चलाया जा रहा है। खातेदार जो अब बालिग हो गए है। उनके राजस्‍व रिकार्ड में बालिग के रूप में नाम दर्ज करने का कार्य भी किया जा रहा है। शिविर में विधायक श्री परिहार ने किसानों को खाता खसरा नकल, लाडली लक्ष्मियों को आवश्‍सन पत्र , होमोग्लोबिन जांच कार्ड व कई हितग्राहियों को नामांतरण पत्रका वितरण भी किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अनुपाल सिंह झाला ,पारस पटवा , पशु चिकित्सा अधिकारी केके शर्मा द्वारा मप्र शासन द्वारा किये इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर प्रवीण अरणोदकर ,मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ,महामंत्री शुभम शर्मा ,नवीन खारोल ,हरिनारायण शर्मा, बाबूलाल धनगर सहित ग्रामीण रहे उपस्थित ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });