नीमच में 69 फीसदी और जीरन में 88 फीसदी के पार हुआ मतदान, क्या बंगला बगीचा बना है नीमच में कम मतदान की वजह, शहरी क्षेत्र में यह परिणाम मायूस करने वाला, जाने अधिकृत आंकड़े पढे, दीपक खताबिया की खबर

दीपक खताबिया July 6, 2022, 9:08 pm Technology

नीमच 6 जुलाई 2022, जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में नगर पालिका नीमच के 112 एवं नगर परिषद जीरन के 15 कुल 127 मतदान केन्‍द्रों पर बुधवार को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सु-व्‍यवस्थित मतदान सम्‍पन्‍न हुआ। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मंयक अग्रवाल, एडीएम सुश्री नेहा मीना ,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, प्रेक्षक श्री प्रकाश व्‍यास, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री शिवानी गर्ग एंव एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने बुधवार को नगरीय क्षेत्र नीमच के विभिन्न वार्डो का सघन भ्रमण कर, विभिन्‍न मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण किया तथा स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान का जायजा लिया । कहीं से भी कोई अप्रिय समचार नही मिला है। कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने श्री सीताराम जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच स्थित मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, सुचारू मतदान व्‍यवस्‍था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे भी उपस्थित थी। एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश ने यादव मण्‍डी, अम्‍बेडकर कालोनी, अयोध्‍या बस्‍ती, शा.बा.मा.वि.क्रं.-2 नीमच केंट स्थित मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने नीमच शहर के विभिन्‍न मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, सुचारू मतदान व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। नीमच के मतदान केन्‍द्र क्रं.104 पर 85 वर्षीय एक महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। डिप्‍टी कलेक्टर सुश्री शिवानी गर्ग एवं सुश्री आकांक्षा करोठिया ने वार्ड नं.31 से 40 नीमच स्थित विभिन्न मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सु-व्‍यवस्थित मतदान का जायजा लिया।जीरन नगर परिषद में 5:00 बजे तक मतदान संपन्न होने पर कुल 88.84प्रतिशत मतदान के समाचार मिले है। इसी तरह नगरपालिका क्षैत्र नीमच में 5 बजे तक 35हजार 551 पुरूष एवं 30हजार 83 महिला मतदाताओं व एक अन्‍य मतदाता, कुल63 हजार 635मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। नीमच में 5 बजे मतदान संपन्न होने पर कुल 69.06प्रतिशत मतदान हुआ!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });