नीमच जिला अस्पताल में अन्नपूर्णा सेवा न्यास के भोजन रथ पर सवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीमच मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता का हर्ष उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जमकर खुशियां मनाई और सांसद सुधीर गुप्ता को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन, विरेंद्र पाटीदार, जीनू जिनेंद्र मेहता, किरण शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सांसद गुप्ता के जन्मदिन अवसर पर सेवा कार्य किया। भूखे लोगो को खाना खिलाया और पुनित कार्यो के साथ अपने लाडले नेता को बधाई संदेश दिया गया।