KHABAR : शनि महाराज जन्मोत्सव की जय जयकार, भक्तों का लगा दरबार, कही भंडारा, कही अभिषेक, श्रद्धालुओ मे उत्साह,पढ़े खबर

MP44NEWS May 19, 2023, 6:03 pm Technology

शुक्रवार को शहर में शनि जन्मोत्सव की धूम रही|शनि मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों का ताता लगा रहा|भक्त आते रहे और शनि महाराज के समक्ष शीश नवाते गये|शनि महाराज का विशेष शृंगार,अभिषेक और पूजा अर्चना की गयी|महेश सर्कल के पास शहर के प्रमुख शनि मंदिर पर विशेष अनुष्ठान किये गये|दीपों से मंदिर को सजाया गया|सुबह से शाम तक सेकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण किया|इसके साथ ही कलेक्ट्रेट चौराहा, मनासा रोड और बस स्टेंड नीमच सिटी रोड पर भी शनि मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गयी|अल सुबह से ही शनि जयन्ती के अवसर पर शनि मंदिरों में श्रद्धालु आना शुरू हो गये थे|श्रद्धालुओं ने नारियल, अगरबत्ती और पूजा अर्चना कर शनि महाराज से मुरादे मांगी|बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्ग तक भक्तिभाव से शनि मंदिरों में दर्शन करने पहुचे|मंदिर कमिटी ने भी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन, पूजा-अर्चना और प्रसादी का अच्छा इंतेज़ाम किया |

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });