विधानसभा चुनाव से पहले नीमच में बड़ी राहत, परेशानी का सबब बना बघाना अंडरब्रिज रोड़ बनकर तैयार, हाईटेक तकनीकी का हुआ इस्तेमाल, नपाध्यक्ष और लोकनिर्माण सभापति के अनुभव का निचोड़ है नीमच का यह सीसी रोड़, दीपक ख़ताबिया की रिपोर्ट:-

दीपक ख़ताबिया May 20, 2023, 6:37 pm Technology

नीमच बघाना अंडरब्रिज के रोड़ से नीमचवासियो को करीबन 12 साल बाद राहत मिली है। नीमच नगरपालिका की नवीन परिषद के सामने यह बड़ा रोड़ बड़ी चुनौतियों के रूप में उभरा था। लिहाजा इस रोड़ के वजह से नई परिषद आमजन और विपक्षियों के हमेशा टारगेट पर रही। अब यह विशाल हाईटेक रोड़ बनकर तैयार हो गया। इस नवीन रोड़ में नई तकनीकी का इस्तेमाल हुआ है। जिसे अभियंतुक भाशा में पेवर सेंसर टेक्नॉलोजी कहा जाता है। जिसकी आम रोड़ की तुलना इस रोड़ की उम्र बड़ी होती है। नीमच नगरपालिका की पूर्व भाजपा की परिषद में भी इस रोड़ का मुद्दा उठा लेकिन रोड़ निर्माण नही बन पाया। नई परिषद ने इस रोड़ को अपने एजेंडे में शामिल किया। नपाध्यक्ष बनने के साथ ही स्वाति चौपड़ा इस सीसी रोड़ को देखने पहुंची थी। जो की तकरीबन एक साल बाद बनकर तैयार हो रहा है। बताया जा रहा है की इससे पहले भी रोड़ बना रहा ठेकेदार बिना सूचना के फरार हो गया। जिससे काम अधर में लटका रहा। निर्माणाधीन रोड़ का नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने पांच बार तो वहीं लोकनिर्माण सभापति मनोहर मोटवानी ने 06 बार दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस रोड़ के बनने के बाद करीब 40 हजार लोगो का राहत मिली है। तो वहीं चार वार्ड पार्षदों की गले की फांस निकल गई है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });