बड़ी खबर:- निकाय चुनाव मतगणना में फेरबदल, 18 जुलाई की जगह इस दिन होगा नेताओं की किस्मत का फैसला, राष्ट्रपति चुनाव के कारण अहम सहमति, पढ़े बड़ी खबर

दीपक खताबिया July 8, 2022, 6:38 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग ने बड़ा बदलाव किया है। निकाय चुनाव की 18 जुलाई को होने वाली मतगणना अब 20 जुलाई को होगी। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के चलते निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तारीखों में बदलाव किया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने कहा 18 जुलाई को होने वाली मतगणना अब 20 जुलाई को होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे है जिसमें पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को हो चुकी है वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को होगी। वहीं पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होनी है।दूसरे चऱण की वोटिंग की तारीख बदलने की भी मांग-वहीं शुक्रवार को भाजपा ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में 13 जुलाई को होने वाली दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख में भी बदलाव की मांग की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });