नीमच।भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल मंडल नीमच की मंडल कार्यसमिति की बैठक भाजपा कार्यालय तपोभूमि पर मंगलवार 23 मई को संपन्न हुई जिसमें आगामी दिनों में पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रम व 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान की रूप रेखा बनाई गई व कार्यक्रम हेतु कार्य विभाजन किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार , नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र भटनागर, हेमंत हरित , विधानसभा विस्तारक जितेंद्र शर्मा , मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री दारा सिंह यादव, कार्यालय मंत्री विनोद नागदा, मंडल प्रभारी हेमलता धाकड़, जिला कोषाध्यक्ष विनीत सेठिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना जायसवाल एवं मंडल कार्यकारिणी व अपेक्षित पार्टी पधाधिकारी , पंच परमेश्वर , बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन मंडल कोषाध्यक्ष मनोज माहेश्वरी ने किया व आभार मंडल महामंत्री दारा सिंह यादव ने किया ।