भोपाल के क्रिकेट प्रेमियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मैचों का रोमांच अब बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैच ड्राइव इन सिनेमा में दिखाए जाएंगे। मंगलवार रात गुजरात-चैन्नई का मैच भी हो चुका है। वहीं, आज होने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच भी दिखाया जाएगा। पर्यटन विभाग ने यह पहल की है। इकाई के वरिष्ठ प्रबंधक दिनेश शौरी ने बताया, कई दिन से शहरवासियों और क्रिकेटप्रेमियों की ओर से डिमांड आ रही थी कि आईपीएल के प्ले ऑफ मैच सबसे बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। इसे देखते हुए फर्स्ट क्वालिफायर मैच से इसकी शुरुआत की गई। वहीं बुधवार को एलिमिनेटर मैच, 26 मई को दूसरा क्वालीफायर व 28 मई को आईपीएल-23 सीजन का फाइनल मैच भी दिखाया जाएगा। खाने-पीने की व्यवस्था भी शौरी ने बताया कि ड्राइव इन सिनेमा में सभी उम्र के लोगों के लिए पसंदीदा खान-पान की सुविधाएं भी उपलब्ध है। जिसके साथ क्रिकेट प्रेमियों का मैच देखने का उत्साह और रोमांच देखते ही बनता है।