नीमच। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल बुधवार 24 मई को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवम् मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथजी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कांग्रेस द्वारा आने वाले चुनाव में लागू की जाने वाली योजना के संबंध में चर्चा की। इस अवसर नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर की ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात थी। उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया।