नीमच के ग्राम दारू सहित अन्य क्षेत्रो में बेरोजगारी की समस्या अब दूर होती नजर आ रही है। मप्र की शिवराज सरकार के औद्यौगिक प्लान के तहत नीमच में विशाल प्लांट बनकर तैयार हो रहा है। जिसमें हजारो युवाओ को रोजगार का अवसर मिलेगा। नीमच के दारूखेड़ा-दारू के बीच 17 हेक्टेयर यानि 85 बीघा जमीन पर डेवलपमेंट कार्य करोडो की लागत से किया जा रहा है। यह जमीन पूरी तरह से बंजर और अनुपयोगी है। जिसका इस्तेमाल युवाओ को रोजगार देने और व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस मामले में उद्योग विभाग से भी जानकारी तलब की गई है। उनका कहना है की ग्रामीण क्षेत्रो जैसे की दारु,दूरदर्सी,बिसलवासकला,सेमाडा, दारुखेड़ा,भगवानपुरा को विकसित करने और गांव के बेरोजगार युवाओ को रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाने सरकार की योजना का अमलीजामा पहनाया जा रहा है। प्रदेश की शिवराज सरकार के निर्देश में और मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के मार्ग दर्शन में करोडो की लागत से डेवलपमेंट कार्य किया जा रहा है जिसकी लागत करोडो में है इस क्षेत्र को सवारने की जिम्मेदारी श्री सांवलिया वेलफेयर फाउंडेशन को दी गई है। वृहद स्तर पर कार्य जारी है। आगामी दिनों में यह योजना गांव के लिए ही नहीं वरन शहर के लिए भी सार्थक सिद्ध होगी।