BIG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार हुआ बंद, उम्मीदवारों ने जित के लिए झोंकी ताकत, तीन नगर परिषद में कल होंगे मतदान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 12, 2022, 8:24 pm Technology

नीमच। नगरीय निकाय चुनाव में जिले की 9 नगर परिषद में 20 दिनों तक चला चुनावी प्रचार-प्रसार सोमवार को थम गया हैं। प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकी। प्रचार का समय समाप्त होने से पहले कई रैलियां निकली तो कहीं घर-घर जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद मांगा। मतदान को लेकर प्रशासन भी तैयारियां जुटा रहा हैं। जिसके बाद मतदान केद्रों पर आज मतदान दल रवाना हो गए हैं। वहीं 13 जुलाई को मतदान होगा। जिले की कुल 11 नगर परिषदों में से जीरन नगर परिषद के लिए मतदान 6 जुलाई को गया हैं, इस दिन नीमच नगरपालिका के चुनाव में भी मतदान हुआ था। अब दूसरे चरण में मनासा विकासखंड की नगर परिषद मनासा, कुकडेश्वर, रामुपुरा में 13 जुलाई को मतदान होगा। सोमवार को चुनावी प्रचार का अंतिम दिन होने से भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार में ताकत झोंकी। शाम 5 बजते ही प्रचार का शोर गुल थम गया। इसके बाद अब मनुहार शुरू हो गई है। मनासा विकासखंड के 3 परिषदों में कल होगा मतदान नगर परिषद वार्ड संख्या मतदान केंद्र मतदाता संख्या मनासा 15 28 19360 कुकडेश्वर 15 15 19360 रामपुरा 15 18 13193 हर परिषद में निर्दलीय उम्मीदवार सब पर भारी दोनों की पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशी के साथ ही निर्दलीय भी चुनाव प्रचार में अपनी ताक लगाते दिख रहे हैं। इस बार दोनों पार्टी के बागी उम्मीदवार निर्दलीए के रुप में चुनावी मैदान में है। इससे निर्दलीय दोनों की पार्टियों का खेल बिगाड़ रहे हैनगरीय निकाय चुनावों में नगर निगम को छोड़कर सभी नगरपालिकाओं और नगर परिषदों के अध्यक्ष का चुनाव आम मतदाताओं द्वारा सीधे-सीधे नहीं कि या जाकर वार्डों के पार्षद करेंगे। इस प्रकार अप्रत्यक्ष रुप से अध्यक्ष का निर्वाचन होने के कारण शुरुआत में चुनावी माहौल में नीरसता दिखाई दे रही थी।लेकिन कि न ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आती गई चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार ने गति पकड़ी, तो दूसरी ओर मतदाताओं की उत्सुकता भी बढ़ती गई। इसमें अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पहली प्राथमिकता वार्ड से पार्षद पद का चुनाव जीतना है। जिससे पार्षदों के चुनाव की अहमियत भी बढ़ गई है। वही पहले चरण में छह जुलाई को नगर पालिका नीमच व जीरन के मतदान हो चुके है। इस प्रकार दूसरे चरण में 13 जुलाई को मनासा विकासखंड की नगर निकाय नगर परिषद मनासा, कुकड़ेश्वर व रामपुरा में मतदान होगा। मतदान के बाद 20 जुलाई को परिणाम की घोषणा की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });