नीमच। नगर परिषद मनासा, रामपुरा और कुकड़ेश्वर के 45 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। कुछ वार्डों में सुबह से वोटरों की कतार लग गई, तो कुछ वार्डों में मतदान केंद्र पर सन्नाटा रहा। पार्टी के नेताओं का कहना है कि दोपहर बाद वोटिंग में तेजी आने की संभावना है। इन तीनों परिषदों में कुल 149 उम्मीदवार मैदान में है। इन्हें चुनने वाले मतदाताओं की संख्या 41352 है। मतगणना 20 जुलाई को होगी, जिसके बाद नतीजे आएंगे। मनासा में 9 बजे तक मतदान की स्थिति महिला मतदाता- 1353 पुरुष मतदाता- 1704 कुल- 3057 प्रतिशत- 15.79% कुकड़ेश्वर में 9 बजे तक मतदान की स्थिति महिला मतदाता- 1397 पुरुष मतदाता- 1315 कुल- 2712 प्रतिशत- 30.82% रामपुरा में 9 बजे तक मतदान की स्थिति महिला मतदाता- 1222 पुरुष मतदाता- 1455 कुल- 2677 प्रतिशत- 20.29% रहा। मनासा नपा: वोटिंग शुरू, 15 वार्डों में 19360 वोटर करेंगे 52 उम्मीदवारों का भविष्य तय कुकड़ेश्वर नपा: वोटिंग शुरू, 15 वार्डों में 8799 वोटर करेंगे 46 उम्मीदवारों का भविष्य तय रामपुरा नपा: वोटिंग शुरू, 15 वार्डों में 13193 वोटर करेंगे 51 उम्मीदवारों का भविष्य तय वोटिंग एक नजर में मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा नप कुल वार्ड- 45 उम्मीदवार- 149 मतदाता- 41352 पुरुष- 22569 महिला- 19483 मतदान केंद्र- 61