नीमच शहर की विद्युत वितरण कंपनी रविवार को 11 केवी मैसी शोरूम चौराहा फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इस कार्य की वजह से संबंधित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। सहायक यंत्री (शहर) ने बताया कि रविवार को 11 केवी मैसी शोरूम चौराहा फीडर पर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर इंस्टालेशन एवं 11 केवी पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 8 से 11 बजे तक फीडर से जुड़े सरदार मोहल्ला, शांति नगर, फव्वारा चौक, सिविल हॉस्पिटल कॉलोनी ऐरिया, एसपी कार्यालय, शास्त्री नगर, राजीव नगर, बगीचा नं. 04, 05, 10, 13, मेहनोत नगर, सुंदरम टॉकीज, माधवगंज मोहल्ला, कोर्ट मोहल्ला, नया बाजार, विनोबा गंज, पटेल चाल, महाराणा बंगला, जवाहर नगर, चौधरी हॉस्पिटल, गुप्ता हॉस्पिटल, डॉ. देवधर, डाक बंगला आदि क्षेत्रों की आपूर्ति प्रभावित होगी। आवश्यकतानुसार समय को घटाया व बढ़ाया भी जा सकता है।