मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ में 20 साल के छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची नाहरगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक युवक का नाम ललित पिता मांगीलाल सेन है। बताया जा रहा है कि वह 12वीं का छात्र था। हाल ही में आए नतीजों में वह अनुत्तीर्ण हो गया था, इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान था। शनिवार को उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाहरगढ़ टीआई गिरीश जेजुलकर ने बताया कि रामगढ़ गांव में ललित सेन के आत्महत्या की सूचना मिली थी। दोपहर में पोस्टमर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिय गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह बीमार था। आत्महत्या के पीछे क्या कारण हैं, इसकी जांच कर रहे हैं।