KHABAR:- नपा के द्वारा नहीं किया गया पानी का सप्लाय,तकनीकी कारणों की वजह से नहीं होगा जलप्रदाय, बिजली नहीं होने से नहीं भर पाई टंकी,पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 29, 2023, 3:55 pm Technology

जावरा में वैसे तो आसमान से पानी बरस रहा है, लेकिन लगातार तीसरे दिन सोमवार को भी शहरी क्षेत्र में नगर पालिका पानी की सप्लाई नहीं कर सकी। एक दिन टंकी नहीं भरने का कारण बताया, वहीं तीसरे दिन बिजली उपलब्ध नहीं होने से नलों में सप्लाई नहीं हो सका। अधिकारी सुबह से जल्द से जल्द पानी सप्लाई हो, इसमें लगे हुए हैं। नगर पालिका जावरा फिलहाल एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई करती हैं। रामबाग टंकी से रविवार को सुबह पानी सप्लाई होना था, लेकिन नगर पालिका ने सुबह एनांउसमेंट करवा दिया कि तकनीकी कारणों से जलप्रदाय नहीं होगा‌। लोग शाम तक इंतजार करते रहे, लेकिन पानी नहीं मिला। सोमवार को सुबह लोग नलों से पानी आने का इंतजार करते रहे, लेकिन सप्लाई नहीं हुआ। उसके बाद में पता चला कि सोमवार को भी पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा। इसका कारण बिजली गुल होने से टंकी नहीं भर पाना बताया। सोमवार को सुबह से नगर पालिका के इंजीनियर व अमला टंकिया भरने में लगा रहा। नगर पालिका जलप्रदाय प्रभारी इंजीनियर शुभम सोनी ने बताया कि मलेनी संपवेल से कनेक्ट 6 बिजली पोल और बानीखेडी से बैराज तक आने वाली बिजली लाईन के तार टूटने से पानी की सप्लाई ठप हो गई थी। पूरी रात बिजली गुल रही और सोमवार को सुबह से बिजली मिली है। टंकियां भरते ही नलों से पानी सप्लाई किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });