POLITICS BREAKING : मध्यप्रदेश के गांवों की सरकार का फैसला आज, नीमच में इस पार्ट्री ने लहराया परचम, अब अध्यक्ष की दौड़ में इन महिलाओ का नाम आगे, पार्टी समर्थित निर्दलीय भी कर सकता है दावेदारी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 14, 2022, 11:04 am Technology

नीमच : मध्यप्रदेश के गांवों में किसकी सरकार होगी, इसके नतीजे गुरुवार को सामने आ जाएंगे। अभी की रुझानों में जिला पंचायत बोर्ड में बीजेपी इंदौर-ग्वालियर समेत 25 जिलों में आगे हैं, जबकि कांग्रेस को भोपाल-जबलपुर समेत 11 जिलों में बढ़त है। वहीं, 14 जिलों में कड़ा मुकाबला है।
इन जिलों में BJP आगे

अलीराजपुर, अशोकनगर, इंदौर, उज्जैन, कटनी, खंडवा, गुना, ग्वालियर, डिंडौरी, दतिया, नरसिंहपुर, निवाड़ी, नीमच, पन्ना, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल, रतलाम, रायसेन, विदिशा, शाजापुर, श्योपुर, हरदा, नर्मदापुरम और सागर।

कांग्रेस को यहां बढ़त भोपाल, जबलपुर, उमरिया, अनूपपुर, झाबुआ, देवास, बालाघाट, सिवनी, राजगढ़, सिंगरौली और छिंदवाड़ा।
यहां कड़ा मुकाबला टीकमगढ़, दमोह, धार, मंडला, मंदसौर, रीवा, शहडोल, शिवपुरी, सतना, सीधी, सीहोर, आगर-मालवा, खरगोन और छतरपुर।
नीमच में भाजपा का पक्ष मजबूत दिख रहा हैं। लेकिन एक भी भाजपा के जिला सदस्य की नारजगी भाजपा के हाथ से निकलकर कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं। क्योंकि भाजपा के पास अधिकृत रूप से चुनाव लड़ने वाले 5 प्रत्याशी चुनाव जीत सके हैं। जबकि कांग्रेस के पास अधिकृत रूप से 2 प्रत्याशी चुनाव जीते है, 8 प्रत्याशी चुनाव हार चुके हैं।
अध्यक्ष की दौड़ में ये सदस्य

तीन वार्डों में तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते है। जिसमें से वार्ड 3 से सुगनादेवी पुरनमल अहिर ने चुनाव जीता है, जो भाजपा समर्थित प्रत्याशी है। भाजपा से वार्ड क्रं. 5 से जीते सज्जनसिंह चौहान भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं। वहीं कांग्रेस से वार्ड क्रं.6 से जीते तरुण बाहेती अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल है।
जिला पंचायत के अध्यक्ष का फैसला संगठन करता है, तो पुरनमल अहीर का मत भाजपा के पक्ष में रहेगा। ऐसे में नीमच में कांग्रेस से समर्पित व्यक्ति के जिला पंचायत कुर्सी पर बैठने की उम्मीद ना के बराबर ही हैं।
महिला नेत्री हो सकती है अध्यक्ष
नीमच जिला पंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षण अनारक्षित हैं। नीमच जिला पंचायत के सदस्यों में सबसे ज्यादा 8 महिला प्रत्याशी होने के कारण महिला ही जिला पंचायत चुनी गई है, इसलिए यह भी निश्चित है कि अध्यक्ष भी महिला ही हो।
निर्दलीय उम्मीदवार जो अधिकृत नहीं थे, पार्टी के यह सब इस कारण से भी नाराज है कि इनके सामने विधायक लोगों ने प्रचार किया है। अब चुनाव निर्दलीय रहते हुए जीते हैं ऐसे में यह खुद भी अपनी ओर से एक अध्यक्ष का दावेदार खड़ा कर सकते हैं या फिर अपनी इच्छा अनुसार भी समर्थन दे सकते हैं।
ये है संभावित विजेता
वार्ड क्रं. 1 से जानीबाई शंभूलाल धाकड (भाजपा ), वार्ड क्रं. 2 से मंजूदेवी मांगीलाल भील ( भाजपा ), वार्ड क्रं. 3 से सुगनादेवी पूरण अहीर ( निर्दलीय), वार्ड क्रं. 4 से मनीषा रामदयाल धाकड़ ( भाजपा ), वार्ड क्रं. 5 से सज्जनसिंह चौहान (भाजपा), वार्ड क्रं. 6 से तरूण नारायणदास बाहेती (कांग्रेस), वार्ड क्रं.7 से लता मनीष पोरवाल (निर्दलीय), वार्ड क्रं. 8 से धापूबाई श्यामलाल वसीठा (कांग्रेस) वार्ड क्रं. 9 से नखरा आर सागर कछावा (निर्दलीय), वार्ड क्रं.10 से टीना परमेश्वर दडिंग (भाजपा)

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });