KHABAR : गुरु पूर्णिमा के दिन लोकप्रिय साध्वी ऋतंभरा जी के वात्सल्य ग्राम में गूंजी गुरु की महिमा, मंदिर-मठ और आश्रमों में शिष्यों ने किया पूजन, नीमच के नामी समाजसेवी ने भी दीदी माँ के चरण में वंदन कर गुरु के प्रति कृतज्ञता की प्रकट, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 14, 2022, 12:13 pm Technology

डेस्क । मथुरा मार्ग स्थित साध्वी ऋतंभरा जी के वात्सल्य ग्राम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 12 एवं 13 जुलाई को बड़े हर्सोउल्लाश के साथ मनाया गया. जिसमें 12 जुलाई को शाम 5 बजे से साध्वी ऋतंभरा का आशीर्वचन एवं 13 जुलाई को सुबह 9 बजे वे गुरु स्वामी परमानंद महाराज की चरण पादुका का पूजन किया गया । साथ ही शिष्य-शिष्याओं द्वारा साध्वी का चरण पूजन व आरती वंदन किया भी किया गया । वहीं देश भर से आए शिष्य व शुभचिंतक भी आरती एवं चरण वंदन कर गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट की कार्यक्रम में नीमच के समाजसेवी संतोष चोपड़ा, अनिल गोयल व विवेक कटारिया भी समिल्लित हुए जहा उन्होंने साध्वी ऋतंभरा जी चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। ऋतंभरा जी ने भक्तो और शिष्य को लेकर उद्भोधन दिया की गुरु के माध्यम से शिष्य भगवान को पा सकते है उनके पुरे उध्बोधन में गुरु के द्वारा शिष्य को मार्ग दिखाया गया
लोकप्रिय साध्वी ऋतंभरा जी, जिन्हे दीदी माँ के नाम से जाना जाता है, एक बहुत ही प्रमुख आध्यात्मिक गुरु हैं। वह भारतीय संस्कृति के महान सम्मान और हिंदुत्व का उपदेश देती है। साध्वी ऋतम्भरा महिला और बच्चों के लिए खोले गए वात्सल्य ग्राम की संस्थापक हैं। वत्सल्याग्राम एक अनूठी अवधारणा है जो एक अनाथालय, वृद्धाश्रम और विधवा-आश्रय का संयोजन है, जहां अनाथ बच्चे, विधवा और बुजुर्ग एक संयुक्त परिवार के रूप में रहते हैं। वात्सल्य ग्राम उन महिलाओं और बच्चों के लिए घर है, जिन्हें प्रगति के लिए एक पोषण और प्रेमपूर्ण पर्यावरण की आवश्यकता है। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के प्रति भी काम किया है। उनकी मातृभावना ने लाखों हृदय को छू लिया है, जैसा कि उनका मानना ​​है कि हर आत्मा एक दैवीय रचना है, वह अमीर या गरीब नहीं है और उन्हें दिव्य मिशन को पूरा करना होगा। वह जरूरत के मुताबिक बच्चों का ध्यान रखती है और मानती है कि वही भविष्य हैं और हमें उन सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूत आधार बनाने की जरूरत है। साध्वी ऋतंभराजी के भाषण प्रवचन का एक बड़ा प्रभाव पड़ता है और वह शब्दों के माध्यम से बहुत ही सुन्दरता से हिंदू धर्म का सार और इसके उपदेश का सार बताती हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });