WEATHER UPDATE : कभी रिमझिम कभी मूसलाधार, नीमच में ऐसा है बारिश का हाल, जिले के एक छोर से लेकर अंतिम छोर तक आखिर कितना दर्ज हुआ बारिश का आकड़ा, किसान और व्यापारी के क्या है हाल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 15, 2022, 4:09 pm Technology

नीमच । जिले के जावद, मनासा क्षेत्र में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 28 मिमी वर्षा दर्ज हुई। जावद, मनासा क्षेत्र में हो रही झमाझम के बीच जिले के अन्य क्षेत्रों में भी कहीं तेज व कहीं धीमी वर्षा हो रही है। शुक्रवार को भी सुबह से ही आकाश में बादल छाये रहे। अब तक जिले में 198.3 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है गाठ वर्ष इस अवधि में औसत 179 मिमी वर्षा हुई थी। नीमच में 206 मिमी, जावद में 124 मिमी एवं मनासा में 207 मिमी वर्षा हुई थी

इस साल देरी से मानसून की आमद हुई। अब धीरे-धीरे जिले में मानसून छाने लगा है। कई क्षेत्रों में तेज वर्षा से किसान, व्यापारी सभी खुश हो गये। इसके साथ ही जल स्त्रोतों में भी पानी की आवक हुई है। जिले के सभी क्षेत्रों में कहीं तेज कहीं धीमी वर्षा हुई। जिले में वर्षा का दौर जारी रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है ।

नीमच जिले में अब तक हुई वर्षा
नीमच- 135 मिमी
जावद- 256 मनासा
मनासा- 204 मिमी

पिछले 24 घंटे में हुई वर्षा
नीमच- 28 मिमी
जावद- 23 मनासा
मनासा- 06मिमी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });