BIG NEWS : चुनाव बाद भी नेताओ का सर दर्द बन रहा बंगला_बगीचा समस्या, नगरपालिका को एडवोकेट अमित शर्मा की चुनोती, अगर समस्या मे संशोधन के पहले की ऐसी कार्यवाही तो... ......पढ़े खबर

MP 44 NEWS July 15, 2022, 6:00 pm Technology

नीमच- नीमच नगर पालिका के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा हमेशा से ही बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता को परेशान एवं प्रताड़ित किया जाता रहा है । कुछ समय पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा व्यवस्थापन ना करवाने वाले बंगला बगीचा वासियों के विरुद्ध लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु एक विज्ञप्ति जारी की थी । उसके पश्चात बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता को सड़कों पर उतर बंगला बगीचा संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन करना पड़ा था तब नगर पालिका नीमच द्वारा बेदखली की कार्रवाई करने हेतु जारी विज्ञप्ति का समय बढ़ा दिया गया था उसके पश्चात नगरीय निकाय चुनाव एवं आचार संहिता लग जाने के कारण दोबारा नगर पालिका द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी कि आचार संहिता के पश्चात नई समय सीमा तय की जाएगी । क्या नीमच नगर पालिका के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा बंगला बगीचा वासियों को डराने धमकाने एवं अवैध वसूली करने की नियत से इस प्रकार की डरावनी विज्ञप्ति जारी की जा रही है ! इस प्रकार की विज्ञप्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए एवं बंगला बगीचा वासियों को जब तक व्यवस्थापन नियम में संशोधन नहीं हो जाता नगर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार से प्रताड़ित नहीं करना चाहिए यह बात बंगला बगीचा संघर्ष समिति के सदस्य एडवोकेट अमित शर्मा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही गई । उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह कहा कि नीमच नगर पालिका में व्यवस्थापन प्रकोष्ठ से जुड़े कर्मचारी नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं व्यवस्थापन प्रकोष्ठ के अधिकारियों को गलत जानकारी प्रदान कर गुमराह करते हैं और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर उनके द्वारा अवैध वसूली का कारोबार चलाया जा रहा है । व्यवस्थापन नियम में बदलाव हेतु पूर्व जिला कलेक्टर एवं वर्तमान जिला कलेक्टर नीमच द्वारा भी शासन को पत्र लिखा है एवं व्यवस्थापन नियम में बदलाव की मांग की है और उन पत्रों पर निर्णय होना अभी बाकी है ऐसे में नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा किसी भी बंगला बगीचा वासी के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाती है तो वह बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और पुनः पूरी ताकत से काले कानून के विरोध में आंदोलन किया जाएगा । व्यवस्थापन हेतु बनाए गए कानून में भारी खामियां हैं और इन खामियों का उपयोग कर कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी बंगला बगीचा वासियों से अवैध वसूली करने की योजना बना रहे हैं यदि किसी भी बंगला बगीचा वासी के विरुद्ध व्यवस्थापन नियम में संशोधन के पूर्व कार्यवाही की जाती है तो वह कार्यवाही जनविरोधी एवं गैरकानूनी होगी और ऐसे में इन भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध भी लोकायुक्त में शिकायत कर इनकी आय व सम्पत्ति की जाँच की मांग की जाएगी ।
विज्ञप्ति के माध्यम से एडवोकेट अमित शर्मा द्वारा वर्तमान जनप्रतिनिधियों एवं सत्ताधारी पार्टी पर भी आरोप लगाते हुए कहा गया कि सत्ताधारी पार्टी के नुमाइंदे अपने पद का दुरुपयोग कर बंगला बगीचा वासियों के अंदर डर एवं भय का माहौल व्याप्त कर रहे हैं जो उचित नहीं है सत्ताधारी पार्टी के नुमाइंदों को बंगला बगीचा वासियों के साथ खड़ा होना चाहिए और नीमच नगर पालिका के बेलगाम कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर भी नकेल कसनी चाहिए ताकि बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता का शोषण रुक सके और उन्हें न्याय मिल सके और यदि सत्ताधारी पार्टी के नुमाइंदे बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता के साथ खड़े नहीं होतें है तो इससे स्पष्ट होता है कि इन्हें बंगला बगीचा क्षेत्र की जनता की कोई परवाह नहीं है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });