नीमच। मप्र काँग्रेस द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव में काँग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना लागू करने की घोषणा की है जिसके तहत हर नारी को बिना शर्त प्रतिमाह 1500 रूपयें देने की बात कही गई। इसी कड़ी में शहर ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश अहीर के मार्गदर्शन में शुक्रवार से नीमच अध्यक्ष आमीन चादीजा के वार्ड नं. 36 के वार्ड से नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गये। वार्ड क्रमांक 36 पार्षद मीणा बृजेश सक्सेना क्षेत्र के सभी महिलाओं के फॉर्म भरवाए जिसमें क्षेत्र के रहवासी महिलाओं ने बड़चढकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरे और सभी ने काँग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, नंदकिशोर पटेल, बृजेश मित्तल बृजेश सक्सेना तरुण बाहेती भानु प्रताप सिंह राठौर , मधु बंसल बबली तवर कमल मित्तल मीना कुरील रमेश कदम हिदायतुल्लाह खान आबिद हुसैन ठेकेदार पृथ्वीसिंह वर्मा, मुकेश पोरवाल मनोरम अंब आमीन चांदीजा इरशाद कुरैशी सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित रहे।