नीमच। जीला पंचायत की वार्ड 06 की सीट को फतेह करने के बाद कांग्रेस नेता तरुण बाहेती को प्रमाण पत्र चुनाव आयोग की अनुशंसा पर जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया। इस दौरान तरुण बाहेती ने कहा की उम्मीद से बेहतर जीत मुझे क्षेत्र की जनता ने दिलाई है। मे उनका आभारी हु। जनता का सच्चा सेवक बन कर दिखाऊँगा। इसके साथ ही कहा की इस प्रमाण पत्र में नीमच की मीडिया के साथियों के भी हस्ताक्षर है !! मीडिया ने हमेशा मुझे भरपूर सहयोग दिया है उसी की बदौलत में जिला पंचायत में सम्मानजनक जीत हासिल कर पाया !! इस प्रमाण पत्र के लिए आप सभी मीडिया परिवारजन का सहृदय धन्यवाद !