POLITICS : आज नेताजी धार्मिक बने है, वोट के लिए जनता को धोग लगाने वाले अब भगवान के दरबार में लौट लगा रहे है, सेवा का ऐसा जज्बा देखकर भगवान भी अचंभित है, आज सारी रात भावी पार्षदों की नींद उडी रहेगी, अब सिर्फ भगवान ही याद आएंगे, मंदिरों में, शिवालयों में, मस्जिदों में वलीउल्लाह के आस्तानों पर मांगी जा रही मन्नत, कल ईवीएम देवी के हाथो होगा राजगद्दी का श्रृंगार, पढे दीपक खताबिया की विशेष रिपोर्ट:-

MP 44 NEWS July 16, 2022, 12:09 pm Technology

नीमच। आज थोक के भाव समाजसेवी धार्मिक बने हुए है। धार्मिकता भी ऐसी है कि भगवान से लेकर पंडित तक सब अचंभित है। अचानक भगवान के प्रति इतनी आस्था और नास्तिकता का दावा करने वाले भी ज्योतिष और पीर बाबाओ को अपना हाथ दिखाकर जीत का भविष्य तलाश करने में लगे है। आज सारी रात भावी पार्षदो की नींद उडी रहेगी। हर दरबार में मन्नतें करने के बाद भी आखरी उम्मीद ईवीएम देवी से रहेगी। कल इसी वक्त इसी समय चुनाव आयोग के दरबार से ईवीएम माता का फरमान जारी होगा, कौन तख्तनशीं होगा और किसकी किस्मत पर ताला होगा इसका खुलासा होगा। एमपी 44 न्यूज की टीम जब अलसुबह ग्राउण्ड रिपोर्ट पर निकली तो मालूम हुआ की कई प्रत्याशी जनता के दरबार में जाने के लिए भगवान के दरबार में लौट लगा रहे है। जिसमें चुनिंदा नाम भाजपा प्रत्याशी मनोहर मोटवानी, भाजपा प्रत्याशी जीनू जिनेंद्र मेहता, कांग्रेस प्रत्याशी साबिर मसूदी और कांग्रेस प्रत्याशी आशा सांभर है। मनोहर मोटवानी, आशा सांभर, साबिर मसूदी और जीनू मेहता से जब हमारी टीम ने चर्चा की उन्होने मतदान को लेकर और भगवान में अपनी आस्था को लेकर अपने विचार साझा किए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });