KHABAR : विधायक परिहार ने किया 7 करोड़ 28 लाख का भूमिपूजन, कहा - हवाई पट्टी का विस्तार से नीमच को विकास की नई उड़ान भरेगा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 8, 2023, 8:07 pm Technology

नीमच। 8 जून / नीमच विकास अध्याय में एक ओर सुनहरा पन्ना जुड़ने जा रहा है जिसके अंतर्गत नीमच स्थित हवाई पट्टी पर 5 करोड़ 12 लाख की लागत की हवाई पट्टी बाउंड्रीवाल एवं हवाई पट्टी पर डामरीकरण एवं नवीन हवाई पट्टी विस्तार लागत 2 करोड़ 15 लाख इस प्रकार कुल 7 करोड़ 18 लाख की लागत का भूमिपूजन नीमच विधायक परिहार द्वारा यंहा आयोजित कार्यक्रम में किया । इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि नीमच की हवाई पट्टी अपने आप में कई इतिहास संजोए हुए हैं इसके विस्तार एवं सोन्द्रीय करण से नीमच विकास की गति में एक नई उड़ान भरेगा । मध्य प्रदेश की सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा शहर विकास में अनेकों कार्य क्षेत्र में करवाए हैं औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण जहां हजारों लोगों को रोजगार देने का माध्यम बना है वही डबल इंजन की सरकार के द्वारा यहां केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत ओवर ब्रिज पायलट ट्रेनिंग सेंटर जेसी बहुआयामी योजनाओं को पटल पर लाकर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। आने वाले समय में सीएम राइस स्कूल का भी हम निर्माण का प्रयास इस क्षेत्र में करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमन्त हरित, मण्डल अध्यक्ष मोहन राणावत, संतोष चोपड़ा, नारायण खंडेलवाल, मनोहर सिंह सोलंकी, सुरेश नागदा,कोकु शर्मा, ऊदल प्रसाद हायरी, प्रताप सिंह शक्तावत सहित ग्रामीणजन अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित। कार्यक्रम का संचालन शुभम शर्मा ने एवं आभार किशोर दास बैरागी द्वारा माना गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });