NEEMUCH MUNICIPAL ELECTION RESULTS MP44NEWS LIVE UPDATE : चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद, कुछ देर में शुरू होगी मतगणना, किसके सर सजेगा जित का ताज और किसकी होगी हार, सभी नेताओ की धड़कने हो रही तेज, जानें पल-पल की अपडेट एमपी 44 न्यूज़ के साथ

MP 44 NEWS July 17, 2022, 8:44 am Technology

नीमच। नगर पालिका व नगर परिषद के चुनाव को लेकर मतगणना की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद होकर बाहर आने को आतुर है। नगर सत्ता में कौन आएगा? ये सवाल का जवाब हर कोई एक दूसरे से बूझ रहा है। हालांकि, नतीजों की तस्वीर धुंधली होने से कोई भी स्पष्ठ बोलने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है। शनिवार की रात कार्यकर्ता इसी उधेड़बुन में जुटे रहें। कहा किस कितना समर्थन मिला और कितने वोट मिले होंगे, इसका आंकलन किया गया। बहुत बुरे से लेकर अच्छा दोनों ही तरह के मतदान के आधार पर कार्यकर्ता नतीजों की संभावना का ग्राफ बनाते दिखे। हालांकि, हर किसी की धड़कन मतगणना की करीब आता देख तेज होती जा रही है।वही सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली मतगणना पर प्रत्याशी ही नहीं शहरवासियों की भी नजर बनी हुई है मतगणना स्थानीय शासकीय बालक उमावि क्रं. 2 में सुबह 9 बजे से शुरू होगी नगर निगम और नगर परिषदों के चुनाव की मतगणना के दौरान मतगणना भवन में धूमपान करने और तंबाकूयुक्त पदार्थ लाने और खाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। मोबाइल फोन पर भी रोक रहेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों का अपने गणना अभिकर्ताओं से पूरी तरह पालन कराएं और व्यवस्था बनाए रखें। गणना टेबलों पर अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की प्राथमिकता राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। सभी गणना अभिकर्ता उन मेजों के पास ही बैठेंगे जो उन्हें आवंटित की गई है। उन्हें हाल में इधर-उधर घूमने की अनुमति नहीं रहेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });