KHABAR : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू द्वारा कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 9, 2023, 6:02 pm Technology

नीमच । 8 जून को प्रदेश व्यापी आह्वान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू द्वारा माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम दो ज्ञापन स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार यशपाल यादव को सोंपे गए। उक्त जानकारी देते हुए यूनियन की जिलाध्यक्ष वीणा पथरोड एवं जिला उपाध्यक्ष छाया शुक्ला ने बताया कि सरकार के आश्वासन के पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने 30 अप्रैल को अपनी हड़ताल समाप्त कर ड्यूटी जॉइन कर ली थी ।लेकिन सरकार द्वारा अभी तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का वेतन बढ़ाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसी से रुष्ट होकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने 8 जून से पुनः आंदोलन करने का निश्चय किया है। आंदोलन के प्रथम चरण में ज्ञापन देकर सरकार को चेतावनी दी गई है। दुसरे चरण के आंदोलन में धरना व भूख हड़ताल का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने भरी गर्मी में लाडली बहना योजना को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी। बल्कि जी जान से इस कार्य को संपादित किया है तथा लाडली बहना का कार्य करते हुए डिंडोरी कि 1 साथी की दुर्घटना में मौत तथा दूसरी सांची घायल भी हुई हैं। ऐसी परिस्थितियों में भी काम करने के पश्चात सरकार का ध्यान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की ओर नहीं जा रहा है। ज्ञापन में प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नियमित शासकीय कर्मचारी बनाया जाए तब तक उनका न्यूनतम वेतन ₹26000 प्रतिमाह किया जाए, इसके साथ ही समस्त सामाजिक सुरक्षा पीएफ बीमा पेंशन और ईएसआई का लाभ दिया जाए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में से 2018 में काटी गई राशि ₹1500 एवं सहायिका के वेतन से साडे ₹750 अभिलंब एरियर सहित भुगतान किया जाए ,2018 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा निवृत्त पर एक लाख सहायिका को ₹75000 के स्थान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5 लाख में सहायिका को 300000 दिया जाए, डिंडोरी में कार्य करते हुए दुर्घटना में मृतक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिवार के सदस्य को नौकरी एवं ₹5000000 मुआवजा अन्य घायल कार्यकर्ता को ₹1000000 मुआवजा दिया जाए एवं प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा कराया जाए, हर माह की 5 तारीख तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का मानदेय दिया जाए, यूनिफॉर्म के लिए ₹1000 का भुगतान किया जाए। ज्ञापन का वाचन यूनियन की महासचिव सुषमा गुप्ता ने किया उसके पूर्व हुई सभा को सीटू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने संबोधित किया इस अवसर पर नीतू कवीश्वर, ललिता कीलोरियां, सुमन नागदा, राशि कुंवर, संतोष कुअर गायत्री जाट, कुसुम जाटव, कला कुमारी ,कमला देवीशशि सुमन छाया किरण जाट ओम राजौरा लक्ष्मी यादव श्वेत अमावस सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });