मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गुण्डों एवं माफियां, चिटफण्ड, भू-माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया, सूदखोर एवं गौवंश परिवहन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित किए जाने वाले खाद्यन में हेरा फेरी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान संचालित है उक्त अभियान के तारतम्य मे जिला नीमच में भी प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.जून को पुलिस अधीक्षक महोदय अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुंदर सिह कनेश के दिशा निर्देशन मे व एसडीओपी महोदय रामतिलक मालवीय अनुभाग जावद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव एवं उनकी टीम उनि आर. के. सिंगावत चोकी जाट द्वारा एक अर्टिका कार क्रमांक आरजे 27 युबी 9440 को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 17 कट्टे मे भरा लगभग 850 किलोग्राम अवैध चावल पकड़ने की सफलता मिली है अग्रीम कार्यवाही हेतु उक्त वाहन को मय चावल के कट्टो के खाद्य विभाग अधिकारी जावद को सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्य मे रतनगढ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव एवं टीम उनि आर. के. सिंगावत, प्रधान आरक्षक 408 प्रवीण जोशी, आरक्षक 473 कृष्णा धाकड, आरक्षक 490 विजय हिन्दल, सैनिक 148 महेन्द्रसिह की सराहनीय भूमिका रही। I