नीमच । 10 जून / आज का दिन मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। महिला सशक्तिकरण में अहम पड़ाव माना जा सकता है । क्योंकि आज मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से अधिक पात्र बहनों के खाते में पहली बार 1-1 हजार रुपये डाले जा गए हैं। जो लगातार 12 महीने में 12000 व 5 साल तक 60 हजार रुपये प्रति बहन के खाते में आएंगे, इस प्रकार बहन को भाई शिवराज का लगभग 1 तोले सोने का मूल्य के बराबर दे रहे है जिसका अपने दैनिक जीवन के खर्च में बहने उपयोग कर पायेगी। उक्त विचार नीमच नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा ग्राम गिरदौडा एवं कनावटी में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर कही। परिहार ने बताया कि,महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है । उनके द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे अनेक जन हितेषी विकास कार्यों को उपस्थित सभा जनों के बीच अपने उद्बोधन में बताते हुए लाड़ली बहनों के लिए सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया। इस अवसर पर एस डी एम ममता खेड़े, मण्डल अध्यक्ष दीपक नागदा, महिला बालविकास अधिकारी संजय भारद्वाज,सरपंच लीला बाई,सोनू सेन, नाथू लाल , जनपद सदस्य बंटी यादव , किशन शर्मा, देवकरण शर्मा, शंभू लाल सेन, बगदी रामजी सेन, राजेश पाटिदार आदि उपस्थित रहे।