नीमच जिले के ग्राम पंचायत धनेरिया कला में आज मंगलवार उपचुनाव हुए जहा पर कुल 9 बूथों पर वोटिंग हुई। बूथ क्रमांक 36-627/526, 37-505/425, 38-604/512, 40-879/511, 41-514/328, 42-561/326, 43-604/346, लेवड़ा-503/393, पंचायत धनेरिया-505/410 साथ ही कुल मतदाता 5303 रहा और 68.2 प्रतिशत मतदान आज हुआ।