KHABAR : मनासा पुलिस को मिली बडी सफलता, धारा 306 भादवि के आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 13, 2023, 5:53 pm Technology

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देषन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक अधीक्षक महोदय नीमच अमित कुमार तोलानी द्वारा जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एसएस कनेष एवं एसडीओपी महोदय यषस्वी सिंदे के कुषल निर्देषन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में विषेष टीम द्वारा उत्कृष्ठ सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुये धारा 306,34 भादवि में फरार एक पुरूष एवं दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया है। घटनाक्रम- दिनांक 24 फ़रवरी को मृतक रमेष पिता पन्नालाल भील नि0 बलपुरा द्वारा अपने घर में आत्महत्या कर ली थी जिस पर से थाना हाजा पर मर्ग क्र0 02/23 धारा 174 जा0फौ0 का कायम किया जाकर दौराने मर्ग जांच साक्षीगण कथन एवं रमेष के जेब से मिले सुसाईड नोट से मृतक के ससुर जानालाल पिता गमेरलाल भील नि0 चम्पापुर थाना बिजोलिया जिला भीलवाडा राजस्थान एवं सास व पत्नी के विरूद्ध अप0क्र0 133/15.04.2023 धारा 306,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारी हेतु विषेष टीम का गठन- आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अनु0अधि0पुलिस महोदय मनासा यषस्वी सिंदे के निर्देषन मे थाना प्रभारी मनासा निरी0 आरसी दांगी के नेतृत्व मंे टीम गठित की गई थी। तलास एवं मुखबिर तंत्र - थाना मनासा पर पदस्थ सउनि महेष गिरोटिया को उनके मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि आरोपी जानालाल पिता गमेरलाल भील नि0 चम्पापुर थाना बिजोलिया जिला भीलवाडा राजस्थान एवं सास व पत्नी अपने घर चम्पापुर में ही हैं, जो मुखबिर सूचना विष्वसनीय होने से तत्काल रवाना होकर ग्राम चम्पापुर आरोपी के घर पर पहुंचे जहां तीनों आरोपीगण उपस्थित मिले जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेष किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने से आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं जेल दाखिल करने में निरीक्षक आरसी दांगी, सउनि महेष गिरोटिया, प्र0आर0 मंगलेष यादव, म0आर0 खुषबू गेहलोत, आर0 लोकेष चौधरी, आर0 विनोद भाटी एवं आर0 मुकेष मछार का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });