पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति दिनांक 12 जून से दिनांक 26 जून के अंतर्गत नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु सम्पूर्ण म0प्र0 में समाज में नशे के विरूद्ध कार्यवाही एवं जागरूकता लाने हेतु प्रदेश स्तर पर नशीली दवा आपूर्ति/मांग/नुकसान कमी जनजाग्रति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम में रैलियॉ, सेमिनार, कार्यशालायें, ई-प्रतिज्ञा, सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित मीडिया के माध्यम से प्रचार- प्रसार करने के एवं अबैध मादक पदार्थों के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण सप्लाई चौन रिडक्षन व कार्यवाही करने के संबंध में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अमित कुमार तोलानी द्वारा जिले में नशामुक्ति अभियान में कार्यवाही हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एसएस कनेश एवं एसडीओपी महोदय यशस्वी सिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही हेतु ग्राम हाडी पिपलिया डेरों में दबिश देकर कार्यवाही की गई। कुल 5000 लीटर लहान कीमती एक लाख रूपये को नष्ट किया गया। एवं तैयारशुदा देशी महुआ शराब 14 लीटर कीमती एक हजार चार सौ रूपये को जप्त किया एवं वाहन चौकिंग के दौरान धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत एक वाहन को जप्त किया। घटनाक्रम- थाना मनासा द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये ग्राम हाडी पिपलिया बांछडा डेरों में दबिश देकर की दबिश के दौरान कुल 5000 लीटर अबैध शराब बनाने वाला लहान कीमती एक लाख रूपये एवं अबैध शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया। एवं आरोपी बना पिता बापूलाल बांछडा उम्र 32 साल नि0 हाडी पिपलिया डेरा नं0 1 के कब्जे से अबैध कच्ची महुआ शराब 14 लीटर कीमती एक हजार चार सौ रूपये की जप्त कर धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया तथा ग्राम हाडी पिपलिया में थाना वाहन में लगे पीए सिस्टम की मदद से ग्रामवासियों को नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने एवं अबैध शराब न बनाने, न बेचने व सेवन न करने के संबंध में प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक किया। वहीं वाहन चौकिंग के दौरान मोटर साईकिल चालक दशरथ पिता मांगीलाल नायक नि0 बोरखेडी थाना कुकडेष्वर शराब पीकर वाहन चलाते मिला जिसकी मोटर साईकिल को धारा 185 एमव्ही एक्ट के अंतर्गत जप्त कर विधिवत जप्त किया वाहन चालक का मेडीकल परीक्षण कराया गया। प्रकरण माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी एवं उनकी टीम उनि नीलेश सोलंकी, सउनि दीवान सिंह चौहान, सउनि महेश गिरोटिया, सउनि भंवरसिंह भूरिया, एपीसी सुरेश सिंह, प्र0आर0 प्रदीप तिवारी, प्र0आर0 मंगलेश यादव, आर0 सुनील प्रजापति, आर0 धर्मेन्द्र सोनगरा, आर0 जितेन्द्र सोलंकी, आर0 नवीनसिंह हाडा, आर0 एसएफ मुकेश चंदेल, आर0 एसएफ राहुल राठौर, आर0 पंकज राठौर, आर0 मुकेश मछार, आर0 दीपक सेन, आर0 पंकज भलवारा, आर0 लोकेश मालवीय, म0आर0 कुमकुम जाट का सराहनीय योगदान रहा।