गुंडागर्दी के दम पर गरीब परिवार का खेत हड़पने व निर्दोष के झूठे नाम लिखवाकर कार्यवाही करने वालों के खिलाफ रावत मीणा समाज ने हजारों की संख्या में महिला पुरुष नीमच शो रूम चौराहे पर एकत्रित हुये जिन्होंने पैदल एसपी कार्यालय पहुँचकर एसपी के नाम निष्पक्ष कार्यवाही को लेकर मांग की जिसमें बताया 11 जून 2023 को बालकवरी बाई पति स्वर्गीय कचरू लाल मीणा उसकी पुत्री पूजा व पुत्र ईश्वर खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे तभी राम प्रसाद पिता बगदीराम गायरी, जगदीश पिता बगदीराम गायरी, राम प्रसाद की पत्नी सुशीला बाई, जगदीश की पत्नी शिवकन्या बाई व बहन कुशा एवं रमेश पिता बाबूलाल गायरी, रमेश पिता गोपाल गायरी, मुकेश पिता नानुराम गायरी, दिनेश पिता नंद किशोर गायरी, कमलेश पिता नंद किशोर गायरी सहित 15 से 20 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर खेत पर पहुंचे और बालकवरी बाई मीणा व पुत्री पूजा मीणा एवं पुत्र ईश्वर मीणा के साथ गाली गलौज कर लाठी व लात घुसो से बेरहमी पूर्वक तरिके से मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। तभी बालकवरी बाई का पुत्र देवीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचा और बीच बचाव करने गया तो उपरोक्त सभी 15 से 20 लोगों द्वारा देवीलाल के साथ जमकर मारपीट की गई और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर सभी मौके से फरार हो गए वही किसी ने भगतराम गायरी को मारा जिससे मौत हो गई इसको लेकर भूमाफिया ग्रुप के लोगों ने पुलिस को मौत की आड़ लेकर कई लोगों के झूठे नाम लिखवा दिए जिसकी निष्पक्ष जाँच को लेकर मीणा समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि कचरू लाल पिता ओंकार लाल रावत मीणा के द्वारा उनके स्वामित्व की भूमि को 19 मार्च 2015 को एक अनुबंध पत्र बगदीराम पिता कालू राम गायरी के पक्ष में निष्पादित करवाया था पांच लाख में जिसके बदले कालूराम गायरी भगतराम गायरी ने जमीन वापस देने के बदले 13लाख रूपये कई मांग ब्याज आठ साल का जोड़कर लेकिन कचरू लाल व बगदीराम की मृत्यु हो जाने पर भूमि बाबत बगदीराम गायरी के परिवार के सदस्यों के द्वारा पैसे कई अधिक मांग करके आए दिन विवाद मारपीट की जाती रही है जिसकी शिकायत सरवानिया पुलिस चौकी पर दर्ज करवाई थी जिस दिन उक्त भूमि का विवाद हुआ उसके कुछ दिन पूर्व ही मीणा समाज में परिवार के सदस्य की मौत हो गई थी जिस पर मीणा समाज का परिवार उक्त कार्य में लगा हुआ था जिसका फायदा गायरी समाज के लोगों द्वारा उठाया और एकमत होकर महिला को अकेला पाकर मारपीट की व मीणा समाज ने पुलिस से इस प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की और बोले जाँच करे जो दोषी हैं उन पर कार्यवाही करे बाकि निर्दोष लोगों के नाम एफआई में से नाम हटाए क्योंकि ब्लवा वाले आरोपियों ने जमीन हड़पने का प्लान बनाकर पुरे परिवार का नाम लिखवा दिया इसमें निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है इसके साथ ही मीणा समाज के लोगों ने मौके पर विवाद की बनाई गई वीडियो भी सीडी के रूप में पुलिस अधिकारियों को सौंपी है इस मौके पर मीणा समाज के परिवार के लोग इस में कहि भी दोषी नही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मीणा समाज के जिला अध्यक्ष डूंगरमल रावत, दिलीप रावत, दिनेश मीणा, गोविंद मीणा, कालू लाल मीणा, शंकर लाल मीणा, जगदीश मीणा, राहुल मीणा, नंदकिशोर मीणा, शांति लाल मीणा सहित हजारों मीणा समाज के लोग उपस्थित थे