नीमच । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नीमच भाजपा द्वारा प्रदेश के निर्देशानुसार नीमच स्थित किलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित सामूहिक टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओ द्वारा अपने अपने घरों से टिफिन लाये और भोजन का नांद उठाया, जिसमें कोई पूड़ी लेकर आया कोई रोटी खीर भी लाया, पकौड़ी भी, कड़ी भी, चावल भी और जावर की रोटी और गट्टे की भाजी लाई गई जिसको सबने मिल बाँट कर खाया । महिला मोर्चा की महिलाओं द्वारा भजनों का आनंद लिया । विधायक परिहार ने कार्यकर्ताओ को भोजन परोसा । इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि, भाजपा की टिफिन बैठक समरसता अनूठा उदाहरण है,यही भाजपा की पहचान है, ये पार्टी नहीं परिवार है यँहा कोई छोटा बढ़ा नही, ऊंच नीच का भेद कोई नही है । हम जब छोटे थे तब स्कूल में थे या खिलाड़ी थे तब एक दूसरे के टिफिन से भोजन खाते थे आज वही दिन याद आ गए। सामूहिक टिफिन भोजन कार्यक्रम में जो आनंद है वह कहीं नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने 9 वर्ष में देश की दशा और दिशा बदली है , हम सभी को मिलकर ये विकास कार्य घर घर पहुचाने है, हमारे पूर्वजों की कार्यशैली सबका साथ, सबका विकास का रहा है, भारत आगे बढ़ रहा है, बहने सरकार में 50 प्रतिशत के आरक्षण के आधार पर अपना प्रतिनिधित्व कर रही है, लाडली बहना योजना से कांग्रेस बौखला कर अनरगरल बयानवाजी कर रही है, जनता ने इसे भालीभाँति समझा है। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटिदार ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, हेमन्त हारीत , राकेश भारद्वाज, संतोष चोपड़ा, महेंद्र भटनागर, मण्डल अध्यक्ष,योगेश जैन, मधु राजोरा, अर्जुन सिंह सिसोदिया, सुनील कटारिया, किरण शर्मा, सत्यनारायण गोयल, शुभम शर्मा, सुरेंद्र सेठी, मीना जायसवाल, मेहर सिंह जाट, सुखलाल पंवार, महिपाल सिंह चौहान, आदित्य मालू, दारा सिंह यादव, मेहर सिंह जाट, लोकेश चांगल,भीमसिंह सैनी, विनीत सेठिया, अशोक सैनी, रुपेंद्र लॉक्स, नीलेश पाटिदार, सुरेश नागदा, नीरज अहीर, वंदना खंडेलवाल, विनीत सेठिया, जीशान कुरेशी, योगेश कवीश्वर , अशोक कुसुम जोशी, मनीष चौरसिया, अमजद पठान,ओम बंसल, रामचन्द्र शर्मा, अजय वालेचा, सोनू खंडेलवाल, आदि उपस्थित थे।