KHABAR : विशेष जागरूकता अभियान ‘अभिमन्यु‘ के तहत ज्ञानोदय नर्सिंग कालेज एवं बघाना में कार्यक्रमों का आयोजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 15, 2023, 7:41 pm Technology

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 12.06.2023 से 19.06.2023 तक विशेष जागरूकता अभियान ‘‘अभिमन्यु‘‘ संचालित करने हेतु निर्देशित किया जाकर अभिमन्यु शुभंकर के कट आउट से तैयार सेल्फी पांईट जिस पर महिला हेल्पलाईन नम्बर हो बनाये जाकर अधिक से अधिक लोगो को सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेने हेतु जागरूक किया जाने संबंधी निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा वैशाली सिंह के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराधा गिरवाल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के मुख्य स्थानों - फव्वारा चैक, घन्टाघर, सदगुरू बेकरी एवं रेल्वे स्टेंशन पर अभिमन्यु कट आउट का सेल्फी प्वाइंट जाकर अधिक से अधिक आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है दिनांक 15.06.2023 को उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा वैशाली सिंह द्वारा ज्ञानोदय नर्सिंग कालेज में अभियान अभिमन्यु के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के द्वौरान वैशाली सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित नर्सिंग के छात्रों एवं नर्सिंग गु्रप के शिक्षकों तथा स्टाॅफ को महिला संबंधी अपराधों से संबंधित तथ्य जैसे नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रुण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद आदि महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया तथा अभियान के मुख्य उद्वेश्य समाज में पुरूषों एवं लड़कों को न सिर्फ महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक करना है बल्कि इसके साथ-साथ उनको संवेदनशील बनाकर रूढिवादी मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करने संबंधी जानकारी दी जाकर अभियान से संबंधित शपथ - ‘‘मैं शपथ पूर्वक प्रतिज्ञा लेता हॅू कि मैं ‘‘ अभिमन्यू ‘‘ समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा, रूढिवादिता, अश्लीलता असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद जैसी कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोडूंगा और पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक समाज का निर्माण करूँगा‘‘ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान ज्ञानोदय नर्सिंग कालेज के ग्रुप डायरेक्टर प्रशांत शर्मा, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराधा गिरवाल, मआर रचना, मआर. प्रेमलता सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग के छात्र एवं कालेज स्टाॅफ मौजूद रहा। दिनांक 15.06.23 को पुलिस थाना बघाना द्वारा बघाना क्षेत्र में अभिमन्यु शुभंकर के फ्लैक्स का सेल्फी प्वाइंट बनाया जाकर अधिक से अधिक आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });