BIG BREAKING : रतनगढ़ में भाजपा ने फहराया परचम, उपचुनाव में भी भाजपा की जीत, वार्ड 13 से जीता यह प्रत्याशी, पढ़े खबरः-

MP44NEWS June 16, 2023, 11:10 am Technology

जावद विधानसभा के रतनगढ़ क्षेत्र में वार्ड 13 में एक बार फिर उपचुनाव हुए। जिसमें पार्शद पद के लिए कांग्रेस से सत्यनारायण खटीक तो वही भाजपा से मुकेश भील उम्मीदवार थे। इस वार्ड में उपचुनाव होने का कारण भाजपा पार्षद कालूराम भील की अचानक मौत हो जाना था। भाजपा ने एक बार फिर से उनके पुत्र मुकेश भील को उम्मीदवार बनाकर उतारा था। जिसमें क्षेत्र की जनता ने उन्हे 271 वोट दिए तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण खटीक को 159 वोट दिए। मुकेश भील 112 वोट से जीते तो वहीं कुल मतदान 439 हुआ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });