नीमच मैसी चौराहे पर अपाचे बाइक सवार एक नवयुवक अचानक मदहोश होकर गिर पड़ा। आस पास भीड़ जमा हो गई और यातायात बाधित होने लगा। काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी न पुलिस पहुंची और न ही एंबुलेंस। रास्तें से गुजर रहे कांग्रेस नेता और जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिग्विजयसिंह आमलीखेड़ा ने यह नजारा देखा तो तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया और युवक की हालत को देखते हुए खुद ही अपने वाहन मे बिठाकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों की निगरानी में युवक को सौंपा। युवक कौन है और कहा से आया है। इस बात की जानकारी नही लग पाई है।