KHABAR : जापानी भाषा एन-4 लेवल का रिजल्ट हुआ घोषित, 28 छात्र-छात्राएं हुए उत्तीर्ण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 17, 2023, 6:13 pm Technology

मिराई प्रोजेक्ट के तहत, जापानी भाषा सीख रहे नीमच जावद विधान सभा के 28 विद्यार्थियों का शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली के प्राचार्य राजेंद्र जोशी एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक कुञ्ज बिहारी कारपेंटर ने बताया कि परीक्षा में सिंगोली क्लस्टर से 13 में से 9 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। जिनमें शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी सिंगोली की 4, सीएम राइज बालक हायर सेकेंडरी सिंगोली से 3, ताल से 1और कदवासा से 1 बालिका ने एन 4 लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। जिसके लिए विद्यालय परिवार ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की है। 2 वर्षों से कराई जा रही पढ़ाई बता दें कि कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से जावद विधानसभा में मिराई प्रोजेक्ट के तहत छात्र-छात्राओं को जापानी भाषा की पढ़ाई पिछले 2 वर्षों से करवाई जा रही है। पिछले साल भी जावद विधानसभा के 64 विद्यार्थियों ने एन 5 की परीक्षा दी थी, जिसमें से 28 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। जिनकी आगे की पढाई निरंतर जारी रखी गई। 11 जून को हुई थी परीक्षा वहीं, बीते 24 मई से 10 जून तक जापानी भाषा की विशेषज्ञ शिक्षिकाओं द्वारा लगातार पंद्रह दिन तक जावद में रहकर विद्यार्थियों को शिक्षा दी थी।जिसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने 11 जून को दिल्ली में जापानी भाषा एन 4 लेवल की परीक्षा दी, जिसका परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });