KHABAR : श्री वाल्मीकि पंचायत एवं सफाई मजदूर संघ कलेक्टर एवं सीएमओ अधिकारी से सफाई कर्मचारीयो को नियमित करवाने हेतु की मांग, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 19, 2023, 7:07 pm Technology

नीमच l नीमच प्रथम आगमन पर म प्र शासन के राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष एवं केबिनेट राज्य मंत्री दर्जा प्रताप जी करोसिया द्वारा कलेक्टर कक्ष में नीमच क्षेत्रीय विधायक एवं जिला कलेक्टर महोदय के साथ जिले के समस्त विभाग की प्रशासनिक बैठक में सफाई कर्मचारीयो को एक माह में स्थाई करने के आदेश पर आज श्री वाल्मीकि पंचायत एवं सफाई मजदूर संघ का प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से नीमच शहर एवं जिले में कार्यरत विनियमित सफाई कर्मचारीयो को नियमित रूप से चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर स्थाई करवाने सफाई मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री गौतम लोट ने जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन किया जिस पर तत्काल कलेक्टर साहब ने नीमच मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 30 जून से पहले सफाई कर्मचारियों को नियमित स्थाई करने के आदेश दिए l साथ ही बघाना पठारी मोहल्ला में निवासरत वाल्मीकि समाज के सामाजिक कार्यक्रम हेतु मांगलिक भवन एवं महिला स्नान गृह निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने एवं समाज की विभिन्न मांगो पर विस्तार से चर्चा करते हुवे समाधान करने का निवेदन किया l उक्त प्रतिनिधि मण्डल में सरक्षक प्रो, नवीन कुमार चौहान समाज चौधरी विमल घेंघट श्याम शरण पथरोड,समाज अध्यक्ष सुरेश टांक ,जाजू सिंह संगत ओमप्रकाश घेंघट दिलीप घेंघट श्याम लाल घेंघट, शहर अध्यक्ष जितेंद्र घेंघट , ओमप्रकाशखरे कमलेश कलोसिया अनिल नरवले विनोद सौदे आदि मौजूद थे उक्त जानकारी विनोद सौदे ने दी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });