नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे फरार आरोपियों के धरपकड़ अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुदरसिंह कनेश व जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय एंव रतनगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार यादव के नेतृत्व में डीकेन चौकी प्रभारी शिवराजसिंह खींची टीम ने अपराध क्रमाक 173/22 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी संपत उर्फ संपतराम पिता भंवरलाल उर्फ भंवराराम जाति माली उम्र 28 साल निवासी निंबारिया लवेरिया खुर्द थाना खेड़ापा जिला जोधपुर जो पीछले 01 वर्ष से फरार चल रहा था फरार आरोपी संपत उर्फ संपतराम पिता भंवरलाल उर्फ भंवराराम जाति माली उम्र 28 साल निवासी निंबारिया लवेरिया खुर्द थाना खेड़ापा को मुखबिर सूचना एंव टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की उक्त सरहानीय कार्यवाही में चौकी प्रभारी डिकेन शिवराज सिंह खींचीसहित टीम अर्पिता बोहरा, लक्ष्मणसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक योगेंद्रसिंह,आर प्रकाश भाभर, रवेंद्र जाट, सोनेद्र राठौर,अजयप्रताप सिंह, रमेश वड़ख्या, सैनिक विक्रम सिंह की भूमिका रही।