जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान क्रमश: 1.मोटर सायकल क्रमांक MP44 MK 1243 चालक जुगल पिता वरलाल नायक नि; गिरदोडा, 2. मोटर सायकल क्रमांक MP44 MP 7760 चालक विशाल सिह पिता राजेन्द्रि सिंह राजपुत धनेरिया रोड बघाना, 3. तुफान वाहन क्रमांक MP44 BC 1432 चालक अशीष पिता रामलाल अहीर नि; नारायणगढ जो अपने वाहन को लहराते हुए चलाकर ला रहे थे । वाहन चालको को रोक कर नामपता पुछा जिनके मुहॅ से शराब की बदबू आ रही थी जिनका ब्रिथ एनालाईजर से परीक्षण करने पर शराब पीने की पुष्टीी होने पर मोटरव्हीरकल पंचनामा बनाये जाकर धारा 185 मोटर व्हीरकल एक्ट का प्रकरण बनाया गया था । 19 जून को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तेज आवाज वाले सायलेंसर वाले बुलेट के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें यातायात पुलिस द्वारा 10 बुलेट जप्त की गई । जिनकी अग्रीम कार्यवाही पृथक से की जावेगी । एवं 19 जून को चालानी कार्यवाही के तहत कुल चालान 29 चालान बनाये जाकर समन राशी 12,800/ रूपये वसूल की गई । नोट- यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने बुलेट वाहनों में फर्राटेदार सायलेंसर का उपयोग ना करे । अन्यरथा उचित वैधानिक दण्डाात्मेक कार्यवाही की जायेगी ।