BIG NEWS : मनासा पुलिस को मिली सफलता, मादक पदार्थ डोडाचुरा का फरार 5000रू का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 20, 2023, 6:41 pm Technology

म0प्र0 शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देषानुसार चलाये जा रहै अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के फरार आरोपीयो की गिर0 के अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नीमच अमीत तोलानी द्वारा अवैद्य मादक पदार्थ केफरार आरोपीयो की धरकपड हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच सुंदरसिंह कनेष व एसडीओपी मनासा यषस्वी षिंदे के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा टीम द्वारा 5000रू का ईनामी फरार आरोपी तुफान पिता बंषीलाल बंजारा उम्र 36 साल नि0 गोगल्याखेडी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। घटना का संक्षिप्त विवरण - ज्ञात हो कि दिनांक 11.02.2021 को सउनि0 प्रहलाद पंवार को उनके विश्वसनिय मुखबीर ने थाना उपस्थित होकर सुचना दी कि दो व्यक्ति जो राजस्थान पंजाब तरफ के लग रहे है जिनके पास बैगो मे डोडाचुरा भरा है जो गणेश मंदिर मनासा कंजार्डा रोड भाटखेडी के पास, से राजस्थान पंजाब तरफ जाने के लिये बस का इंतजार कर रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी कुलजीत सिह पिता दिवान सिह जाति रायसिख उम्र 24 साल निवासी सुरेवाला थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ राज. व रिंकुसिह पिता हरवंश सिह जाति रायसिख उम्र 26 साल निवासी न्यु स्लेमशाह थाना व जिला फाजिलका पंजाब के कब्जे से दो बेगो में भरा अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 19 किलो 710 ग्राम जप्त किया जाकर अपराध क्र्रं 68/2021 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था तथा उक्त प्रकरण मे आरोपी तुफान पिता बंषीलाल बंजारा उम्र 36 साल नि0 गोगल्याखेडी का घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। जो फरार ईनामी आरोपी तुफान पिता बंषीलाल बंजारा उम्र 36 साल नि0 गोगल्याखेडी को मुखबीर सुचना पर थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया व आरोपी को माननीय न्यायालय पेष किया गया है। इस सराहनीय कार्य में निरी0 आर दांगी एवं उनकी टीम सउनि0 भंवरसिंह भुरीया, प्रआर नवीन तिवारी, आर नवीन हाडा, आर धर्मेन्द्रसिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });