निकाय चुनाव में प्रथम चरण के तहत 6 जुलाई को पार्षद प्रत्याशियों के लिए डाले गए मतों की गिनती हो रही हैं। नीमच नगर पालिका में मतगणना के लिए शहर में स्थित शासकीय बालक उमावि क्र-2 में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई। सभी 40 वार्डों के नतीजे सामने आ गए हैं। इनमें बीजेपी को 23 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिल गया है।
भाजपा - 23
कांग्रेस - 14
निर्दलीय - 03
वार्ड क्र. 1 से बीजेपी राकेश किलोरिया जीते
वार्ड क्र.2 से बीजेपी सोनू केदार राठौर जीते
वार्ड क्र.3 से निर्दलीय रामचंद्र धनगर जीते
वार्ड क्र.4 से कॉग्रेस नजमा बी हुसैन कारपेंटर जीते
वार्ड क्र. 5 से कॉग्रेस ज्योति विशाल यादव जीते
वार्ड क्र. 6 से बीजेपी दारासिंह यादव जीते
वार्ड क्र. 7 से कॉग्रेस सुमित्रा मुकेश पोरवाल जीते
वार्ड क्र. 8 से निर्दलीय दुर्गाशंकर जीते
वार्ड क्र. 9 से कॉग्रेस हरगोविंद दीवान जीते
वार्ड क्र. 10 से कॉग्रेस मनीषा ओम दीवान जीते
वार्ड क्र. 11 कॉग्रेस से भारत अहीर जीते
वार्ड क्र.12 बीजेपी से जिनेन्द्र मेहता जीते
वार्ड क्र.13 कॉग्रेस से योगेश प्रजापति जीते
वार्ड क्र.14 बीजेपी से किरण शर्मा जीती
वार्ड क्र. 15 कॉग्रेस से राकेश सोनकर जीते
वार्ड क्र. 16 कॉग्रेस से नजमा इकराम पहलवान जीते
वार्ड क्र. 17 बीजेपी से छाया जायसवाल जीती
वार्ड क्र. 18 बीजेपी से रूपेंद्र लॉक्स जीते
वार्ड क्र. 19 कॉग्रेस से बैतूल बानो जीती
वार्ड क्र. 20 कॉग्रेस से रानी साबिर मसूदी जीते
वार्ड क्र. 21 कॉग्रेस से कविता लॉक्स जीती
वार्ड क्र.22 बीजेपी से अरुण प्रजापति जीते
वार्ड क्र.23 बीजेपी से गुंजन राठौर जीती
वार्ड क्र.24 बीजेपी से वंदना खंडेलवाल जीती
वार्ड क्र.25 बीजेपी से रंजना परमार जीती
वार्ड क्र.26 बीजेपी से मनोहर मोटवानी जीते
वार्ड क्र.27 बीजेपी से धर्मेश पुरोहित जीते
वार्ड क्र.28 बीजेपी से कमल शर्मा जीते
वार्ड क्र.29 बीजेपी से योगेश कविश्वेर जीते
वार्ड क्र.30 बीजेपी से कुसुम जोशी जीते
वार्ड क्र. 31निर्दलीय राजेश लालवानी जीते
वार्ड क्र.32 बीजेपी से वीरेंद्र पाटीदार जीते
वार्ड क्र. 33 बीजेपी से स्वाती चौपड़ा जीती
वार्ड क्र.34 बीजेपी से शारदा पाटनी जीती
वार्ड क्र.35 बीजेपी से आलौक सौनी जीते
वार्ड क्र.36 कांग्रेस से वीणा बृजेश सक्सेना जीती
वार्ड क्र.37 कांग्रेस से नसीम मकसूद अली जीते
वार्ड क्र.38 बीजेपी से शशी कल्याणी जीती
वार्ड क्र.39 बीजेपी से नीरज अहीर जीते
वार्ड क्र.40 बीजेपी की सुशीला बाई ग्वाला जीती