नीमच । अपने दो उद्योगपति मित्रों के हाथो में देश का सबकुछ देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगें हैं,डबल इंजन की सरकार में एमपी भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया हैं।और यहां शिवराज सरकार के घोटालों को छिपाने के लिए आग तक लगाई जा रहीं हैं। हिंदूवादी होने का दावा करने वाली इस सरकार में महाकाल लोक को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया, संसद में जब एक चोर को चोर कहा गया तो राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त कर दी गई। ऐसा करके पीएम मोदी ने राहुल गांधी को खत्म नहीं किया,बल्कि संसद से लोकतंत्र को ही समाप्त कर दिया गया। यह बात नीमच–मंदसौर संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने मुख्य रूप से शहर के फॉर जीरो चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार में हुए घोटाले,महिला अपराधों और जनविरोधी नीतियों पर आयोजित जिला स्तरीय जंगी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। नटराजन ने यहां केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए,ओर भी कई गंभीर आरोप लगाएं। प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ शिवराज सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन आयोजित किए गए। जिसमें नीमच के फॉर जीरो चौराहे पर आयोजित हुए धरने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया के नेतृत्व में जिलेभर के कार्यकर्ता जुटे,नीमच में आयोजित हुआ कांग्रेस का यह धरना ऐतिहासिक रहा। जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में कांग्रेस की ज़िला प्रभारी नूरी खान ने भी शिवराज सरकार पर जमकर हल्ला बोला, उन्होंने कहा की हिंदूवादी सरकार में सप्तृषियो की मूर्तियां घिर जाती हैं। यह धर्म का सवाल हैं,खान ने कहा कि हमारी सरकार ने 300करोड़ रुपए महाकाल लोक बनाने के लिए स्वीकृत किए थे। लेकिन शिवराज की सरकार तो भगवान के पैसे भी खाने लगी हैं, हिंदूवादी सरकार भगवान के दर्शन और पूजा के भी पैसे ले रहीं हैं। नूरी खान ने कहा की भाजपा सरकार ने महाकाल में भ्रष्टाचार किया हैं,और अब भगवान महाकाल ही इस हिंदूवादी सरकार को सबक सिखाएंगे। जिला स्तरीय विरोध धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया भी मुखर हुए,उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर सवाल सरकार पर खड़े कर दिए। चौरसिया ने कहा की नीमच के धरने में जो भीड़ जुटी हैं,यह इस बात का स्पष्ट संदेश हैं की प्रदेश में भाजपा की सरकार की पांच महीनों में सरकार से बेदखली होने वाली हैं। जिला स्तरीय धरने को पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा,पूर्व विधायक संपत स्वरूप जाजू,पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल,उमराव सिंह गुर्जर,सत्यनारायण पाटीदार,राजकुमार अहीर,तरुण बाहेती,मधु बंसल,मंगेश संघई, स्नेहलता शर्मा,भानुप्रताप सिंह राठौर,राकेश अहीर,विनोद दक,भगत वर्मा,विमल शर्मा,मंगल पाटीदार, ओम शर्मा,विनोद सिंह,बलवंत पाटीदार,श्याम सोनी व इंदरमल पामेचा सहित आदि कई नेताओं ने बारी–बारी से संबोधित कर शिवराज सरकार में हो रहें भ्रष्टाचार से आमजन को अवगत करवाया। सभा के बाद बरसते पानी में कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच करने के लिए ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सक्सेना,कमल मित्तल व रणजीत सिंह तंवर ने संयुक्त रूप से किया। अंत में जिला संगठन मंत्री ब्रजेश मित्तल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।