KHABAR : टैगोर सेंटर, भारतीय दूतावास, बर्लिन में योग दिवस पर हुआ विशेष आयोजन, बर्लिन के टैगोर सेंटर की निदेशक सुश्री तृषा सखलेचा ने दी शुभकामनाएं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 24, 2023, 6:35 pm Technology

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर टैगोर सेंटर, भारतीय दूतावास, बर्लिन और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने बर्लिन इंडिया हाउस में उत्साह के साथ योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा, गोवा के सामाजिक न्याय मंत्री सुभाष फल देसाई, भारत में जर्मनी के राजदूत श्री पी हरीश और टैगोर सेंटर की निदेशक तृषा सखलेचा ने भाग लिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने सामान्य योग प्रोटोकॉल से आसन और प्राणायाम का अभ्यास किया।  कार्यक्रम का आयोजन द टैगोर सेंटर, बर्लिन द्वारा किया गया था। इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जो पूरा विश्व इस संस्कृति को अपना रहा है इससे विश्व को एक परिवार के रूप में कार्य करने का संदेश मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह जो प्रयास है वो सफल हुआ है। योग माध्यम से हम मानसिक और शारीरिक क्षमता को हम योग के माध्यम से बढ़ा सकते हैं। भारत में जर्मनी के राजदूत पी हरीश ने कहा कि योग दुनिया को भारत का अनुपम उपहार है। माननीय प्रधानमंत्री का संदेश पूरे विश्वभर में सार्थक हुआ है। उन्होंने कहा कि जर्मनी में योग का अहम प्रचलन है। इस अवसर पर मैं आप सभी को शुभकामना देता हूं। बर्लिन के टैगोर सेंटर की निदेशक तृषा सखलेचा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व योग दिवस मनाने की यह पहा वसुधैव कुटुंबकम् के संदेश को पूरे विश्व ने मानी है और इसी को चरितार्थ करते हुए योग दिवस के अवसर पर विधवा रिकॉर्ड बना है। उन्होंने बताया की जर्मनी में योग और आयुर्वेद का अहम महत्व है जिसे यहां के लोगों ने माना भी है। उन्होंने कहा कि हम मान सकते हैं की भारतीय संस्कृति के महत्व को जर्मनी ने अधिक रूप से स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि जर्मनी में योग बेहद लोकप्रिय है और टैगोर सेंटर बर्लिन में अपने परिसर में नियमित योग और कल्याण कक्षाएं और कार्यशालाएं चलाता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });