BIG NEWS : शराब पीकर वाहन चलाना पडा महंगा 02 मोटर सायकल चालक एवं 01 ट्रेक्टार चालक पर लगा 35000 /- रूपये का जुर्माना, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 24, 2023, 7:05 pm Technology

जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक महोदय, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान क्रमश: 1.मोटर सायकल क्रमांक RJ 09 PS 4135 चालक सुरेश पिता घनश्याचम जाति खटिक उम्र 30 साल नि कनेरा जिला चित्तो डगढ, 2. नईम पिता अब्दु ल अलीम मुस उम्र 32 साल निवासी नीमच, 3. ट्रेक्ट र क्रमांक RJ 09 RA 0997 चालक राजू सिंह पिता नारायण सिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल नि ओजियाना जिला भिलवाडा जो अपने वाहन को लहराते हुए चलाकर ला रहे थे । वाहन चालको को रोक कर नामपता पुछा जिनके मुहॅ से शराब की बदबू आ रही थी जिनका ब्रिथ एनालाईजर से परीक्षण करने पर शराब पीने की पुष्टीक होने पर मोटरव्ही्कल पंचनामा बनाये जाकर धारा 185 मोटर व्‍हीकल एक्टी का प्रकरण बनाया गया था । माननीय न्या यालय द्वारा उक्त वाहन चालको को 10000-10000 एवं 15000/- रूपये अर्थदण्डा से दण्डित किया गया । इस प्रकार माननीय न्याायालय द्वारा कुल 35000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । नोट- यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि शराब पीकर वाहन न चलाये तथा अपने वाहनों में फर्राटेदार सायलेंसर, प्रेशर हार्न व सर्चिंग लाईट का उपयोग ना करे । अन्यमथा उचित वैधानिक दण्डा्त्मयक कार्यवाही की जायेगी ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });