KHABAR : मनासा पुलिस की नशामुक्ति को लेकर कार्यवाही, ‘‘नशे से आजादी पखवाडा‘‘ के एवं नशे के प्रति जनजागरूक अभीयान का किया गया आयोजन नशा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 26, 2023, 7:29 pm Technology

‘‘नशामुक्त भारत‘‘ के सपने को साकार करने हैतु अन्तर्राष्ट्रीय मद्यनिषेध दिवस 26.06.2023 के अवसर पर भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 12.06.2023 से 26.06.2023 तक चलाये जा रहै ‘‘नशे से आजादी पखवाडा‘‘ के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही हैतु पुलिस अधीक्षक महोदय अमित तोलानी सभी थाना प्रभारीयों को निर्देषित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, एसएस कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा नशामुक्ति को लेकर नशा करने वालो के विरूध्द विभिन्न कार्यवाहीया की गयी है। साथ ही नशे के प्रति जागरूकता को लेकर नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में भी दी गयी जानकारी। आज दिनांक 26.06.2023 को ‘‘नशे से आजादी पखवाडा‘‘ के तहत अन्तर्राष्ट्रीय मद्यनिषेध दिवस के उपलक्ष्य में सीएम राईज स्कुल मनासा में नशे के विरूध्द जनजागरूकता व जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज में व्याप्त बुराईयों एवं नशे को लेकर छात्र/छात्राओं से संवाद किया गया तथा समाज में व्याप्त नशे व नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर छात्र/छात्राओं को जानकारीयां दी गयी। जिसमें सीएम राईज स्कुल प्राचार्य बंशीलाल जी बसेर, दिनेश जी धाकड, बद्रीलाल जी मेनारीया, प्रकाश जी सारण, गोपाल जी शर्मा एवं अन्य स्कुल स्टाफ व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। तथा करीब 500 करीबन छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विभिन्न जानकारीयां दी गयी। ‘‘नशे से आजादी पखवाडा‘‘ के तहत की कुल कार्यवाही का विवरण 01. अभीयान के दौरान कुल 32 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत बनाये गये जिसमें कुल 180 लीटर शराब व अन्य सामग्री जप्त की गयी। 02. सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 15 व्यक्तियों के विरूध्द 34(6) पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। 03. सार्वजनिक स्थानो तम्बाकु सिगरेट बीडी आदि का सेवन करने वाले 150 व्यक्तियों के विरूध्द चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 30400 रूपये की समन राशी वसुल की गयी। 04. शराब पिकर वाहन चलाने वाले 06 व्यक्तियों के विरूध्द धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा वाहनो को जप्त किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });