KHABAR : गौ सेवकों ने बचाई नीलगाय के बच्चे की जान, गौ रक्षा दल नीमच जिला अध्यक्ष अंकित जोशी पहुंचे मौके पर, बरसते पानी में लगाया वन विभाग को फोन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS June 28, 2023, 6:05 pm Technology

जावद :- जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव बराडा में सुबह ग्रामीण जनों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक नाले के पास नील गाय का बच्चा खेत में बेसुध होकर बेहोश की अवस्था में पड़ा है सूचना पर गौ रक्षा दल नीमच जिला अध्यक्ष अंकित जोशी एवं गौ सेवको ने जाकर बरसते पानी में मोर्चा संभाला तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को फोन लगाकर अवगत कराया खेत मे पडे नील गाय के बच्चे को उठाकर बाहर लेकर आये व देसी उपचार किया जिससे नील गाय के बच्चे में थोड़ी जान आई सूचना पर वन विभाग के अधिकारी गोपाल पूरी और राजेंद्र जी डोरिया तुरंत मौके पर पहुंचे एवं गौ सेवकों के साथ रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित उपचार के लिए अपने साथ गो सेवकों की मदद से उपचार के लिए लेकर आए उपस्थित गो सेवक एवं ग्रामीण जन गौ रक्षा दल कार्यालय प्रभारी कारू दास बैरागी दशरथ धनगर मनीष बागरी राजेश वीरवाल महेश दास एवं ग्रामीण जनों ने नील गाय के बच्चे की जान बचाने में सहयोग किया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });